चकाई. मकर संक्रांति के मौके पर राजद के पूर्व विधायक सावित्री देवी ने चकाई विधानसभा के कोहवरा टांड महादलित टोला में दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया. मौके पर विधायक एवं राजद के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लगभग 300 से अधिक महादलितों को दही चुड़ा, गुड़, सब्जी आदि खिलाया. पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि भोज से आपसी प्रेम एवं भाईचारा बढ़ता है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दबे कुचले, पीड़ित, शोषित लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाकर उन्हें सम्मान दिया है. राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार में गुरुवार को महादलित गांव में राजद की और से आयोजित किया गया है. मौके पर डॉ. अमर सिन्हा, राजेंद्र यादव, सुरेश राम, प्रवीण चंद्रा, ललन पासवान, अवधेश मंडल, सुरेश मंडल, मुसो यादव, प्रदीप राय, अजय यादव, बिंदेश्वरी यादव, सिकंदर यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है