लोक अदालत को लेकर डालसा सचिव ने दिये निर्देश

आगामी14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रंजन ने शुक्रवार को सभी थानाध्यक्ष, नोडल पदाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:58 PM

जमुई. आगामी14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रंजन ने शुक्रवार को सभी थानाध्यक्ष, नोडल पदाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में सचिव राकेश रंजन ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जारी किया गया नोटिस का शत-प्रतिशत तमिला सुनिश्चित करें. अपने क्षेत्र के चौकीदार के माध्यम से संबंधित पक्षकार को सूचित करें और उन्हें लोक अदालत में अपने लंबित वादों को निष्पादित करने के लिए प्रेरित करें. ग्राम कचहरी में भी लंबित वाद को लेकर भी चौकीदार के माध्यम से नोटिस तामील करवाएं. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना में हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को लोक अदालत में मामला निष्पादन करने को लेकर प्रेरित करें और इसे लेकर प्रचार-प्रसार भी करवायें ताकि अधिक-से-अधिक लोग लोक अदालत से लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version