विजयादशमी पर डांडिया नाइट, जम कर झूमीं महिलाएं

मां काली एवं मां दुर्गा के स्वरूप में लड़कियों ने भक्ति गीतों की दी प्रस्तुति

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:42 PM
an image

सिकंदरा. नगर क्षेत्र के राधिका विवाह भवन में विजयादशमी के अवसर पर शनिवार की शाम सुहाग ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुचिता गोस्वामी की ओर से डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं व लड़कियों ने अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दिया. आयोजन में रितेश गोस्वामी का भी पूरा सहयोग रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद रूबी देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीओ अभय कुमार तिवारी व बीडीओ अमित कुमार ने महिलाओं व युवतियों के उत्साहवर्धन कर किया. इस अवसर पर उद्घोषक इंदर साह ने अपने विशेष अंदाज से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. समारोह के दौरान एसडीओ अभय कुमार तिवारी व उनकी पत्नी एवं बीडीओ अमित कुमार समेत भाजपा नेता सुरेंद्र पंडित, ब्राह्मण विजय पांडेय व मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र अयि गिरि नंदिनि पर मनमोहन नृत्य के साथ की गयी. वहीं महिलाओं एवं लड़कियों ने सज धज कर पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया नृत्य का आनंद उठाया. कार्यक्रम की आयोजनकर्ता सुचिता गोस्वामी ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के भाईचारे का संदेश देता है. जब इतने लोग एक साथ मिलकर डांडिया खेलते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है, मानो एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहे हों. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि ऐसे आयोजन हमें अपनी संस्कृति व परंपराओं से जोड़े रखते हैं, जो आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं. इस दौरान मां काली एवं मां दुर्गा के स्वरूप में लड़कियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. डांडिया प्रोग्राम में काफी संख्या में लड़कियों ने भाग लिया. पारंपरिक परिधानों में सज धज कर लक्ष्मी गोस्वामी, कोमल कुमारी, रितु, प्रेरणा, कोमल, काजल, नंदनी, दीपा, करिश्मा मेहता, खुशी, ज्योति, मेघा, सानिया, निशु, छोटी समेत काफी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version