घुस लेते पकड़ाये डाटा एंट्री ऑपरेटर को भेजा गया जेल
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसे लेते पकड़ाये डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बरहट. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसे लेते पकड़ाये डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि बीते सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार ने अवैध वसुली की शिकायत पर बरहट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान डीएम ने जब बिस्मान डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार यादव को जन्म प्रमाण पत्र में बनाने के नाम पर पंद्रह सौ रुपये घुस लेते पकड़ लिया था. इस दौरान जिलाधिकारी ने संतोष कुमार यादव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जिलाधिकारी ने इस दौरान उक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था. बरहट थानध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा कागजी कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है