मकर संक्रांति महोत्सव में बेटियों का रहा जलवा
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और महिला एवं बाल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण स्टेडियम में भव्य मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया.
जमुई. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और महिला एवं बाल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण स्टेडियम में भव्य मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को केंद्र में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान पतंगबाजी, मेहंदी और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. पतंगबाजी में आदित्य राज, रितेश राज और अमित कुमार ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. चित्रकला में सूरज कुमार, साक्षी कुमारी और आल्या चंद्रा ने अपनी कला से सभी को प्रभावित किया. मेहंदी प्रतियोगिता में रिमझिम, नूरजहां और प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. विजेताओं को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
कस्तूरबा की बेटियों ने अपनी प्रस्तुति से मोह लिया मन
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चकाई, सोनो, जमुई और खैरा की छात्राओं ने मनोहारी नृत्य और गीत प्रस्तुत किए. छात्राओं ने आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में नन्हीं बच्ची अनायशा ने घूमर-घूमर गाने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. इससे पहले डीएम अभिलाषा शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारा उड़ाकर किया. उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित और सशक्त करना विकसित भारत की नींव है. उन्होंने भ्रूण हत्या, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है