Jamui News : प्रखंड कर्मी कार्यशैली में लाएं सुधार : डीडीसी
डीडीसी ने किया अलीगंज प्रखंड कार्यालय समेत पंचायतों का औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
अलीगंज.
उप विकास आयुक्त सीमित कुमार ने बुधवार को अलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इससे प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पीओ कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी पदाधिकारी को विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय की साफ सफाई के साथ-साथ कार्य में पारदर्शिता रखेंगे और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने अलीगंज प्रखंड के अबगिला-चौरासा पंचायत, आढ़ा पंचायत में चल रही योजनाओं का जायजा लिया. अबगिला चौरासा पंचायत में पंचायत सरकार भवन व प्लस टू विद्यालय तक जाने वाली कच्ची सड़क पर बन रही पुलिया की जांच-पड़ताल की. अपशिष्ट कचरा प्रबंधन इकाई की भी जांच कर कार्य को गुणवत्ता से करने को कहा. इस दौरान पंचायत के गावों में कार्यरत डब्लूपीओ कर्मी द्वारा मानदेय भुगतान करवाने की मांग की गयी, जिसपर उन्होंने नियम संगत कार्य करने का आश्वासन दिया. अबगिला के ग्रामीणों द्वारा सिंचाई नाला निर्माण करवाने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि आपकी मांगों पर गंभीरता से कार्य किया जायेगा. इस दौरान आढा पंचायत के पंचायत भवन में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मुखिया प्रतिनिधि मो शमशाद के साथ योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, अबगिला चौरासा पंचायत के मुखिया कोमल कुमारी, प्रतिनिधि सोनू कुमार, आढ़ा पंचायत के मुखिया हेना कौशर, मो शमशाद, जेई गोल्डन कुमार, पंचायत सेवक संजय सिंह सहित सभी पंचायत के रोजगार सेवक प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है