6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण स्तर पर मैदान का क्षेत्रफल कम-से-कम एक एकड़ हो: डीडीसी

खेलो इंडिया खेलो बिहार योजना के तहत कनौदी पंचायत स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय जरीडीह मैदान शिलान्यास को लेकर कनौदी मुखिया के द्वारा जोर शोर से तैयारी की गयी थी.

सिमुलतला. खेलो इंडिया खेलो बिहार योजना के तहत कनौदी पंचायत स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय जरीडीह मैदान शिलान्यास को लेकर कनौदी मुखिया के द्वारा जोर शोर से तैयारी की गयी थी. लेकिन खेल मैदान शिलान्यास करने पहुंचे पदाधिकारी डीडीसी सुमित कुमार ने बिना शिलान्यास किये ही वापस लौट गये. जानकारी के अनुसार, डीडीसी सुमित कुमार मैदान देखते ही मनरेगा पीआरएस मनोज कुमार, कनीय अभियंता नीरज कुमार पर भड़क गये और कहने लगे कि गांव से इतना दूर व जंगल के नजदीक मैदान का चयन कैसे किया गया. उन्होंने मनरेगा पीआरएस व कनीय अभियंता से मैदान का नक्शा व इस्टिमिट देखते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार पाठक से इनके ऊपर रिपोर्ट करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर मुखिया के द्वारा शिलान्यास बोर्ड लगाया गया था और रीबन भी लगाया गया था. लेकिन डीडीसी ने शिलान्यास करने से इंकार करते हुए दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराने को कहा.

खेल प्रतिभा को उभारने के लिए ग्रामीण स्तर पर आधारभूत संरचना की व्यवस्था हो

डीडीसी सुमित कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान हो. खेल मैदान में रनिंग ट्रैक कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट के साथ-साथ आठ तरह का खेल का मैदान बनाया जायेगा यदि पंचायत में जमीन की उपलब्धता हो जाती है तो एक-से-अधिक खेल का मैदान दिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा खेलतई जमुई का एक नारा दिया गया है, जो यहां की स्थानीय भाषा में है. जिला प्रशासन चाहता है कि जमुई से खेल प्रतियोगिता उभर कर सामने आये और खेल प्रतिभा को उभारने के लिए बहुत जरूरी है कि ग्रामीण स्तर पर आधारभूत संरचना की व्यवस्था हो. साथ ही बताया कि मैदान का क्षेत्रफल कम-से-कम एक एकड़ और अधिकतम चार एकड़ होने की आवश्यकता है.

चिह्नित जमीन की स्थलीय जांच जरूरी

जमुई जिला में कुल 152 पंचायतें है, सभी पंचायताें में खेल मैदान को लेकर जमीन चिह्नित किया गया है. अब ग्राउंड फिजिकल वेरिफिकेशन कर देखना जरूरी है कि वह खेल के मैदान लायक है या नहीं. अगर ग्रामीण स्तर पर खेल का मैदान गांव से दूर बन जाता है और बच्चे खेलने के लिए वहां नहीं पहुंच पायेंगे. आज कनौदी पंचायत का सर्वेक्षण किया गया है. यहां पर जमीन तो है लेकिन हमने पदाधिकारी से कहा है कि जब इसका उद्घाटन हो तो बेहतरीन तैयारी हो. इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार पाठक, कनीय अभियंता नीरज कुमार,पंचायत तकनीकी सहायक अमर ज्योति, पीआरएस मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अताउल अंसारी, पंसस सत्तार अंसारी, खुरंडा मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, पंसस नागेश्वर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव,प्रकाश यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें