डीडीसी ने ने की जीविका के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

डीडीसी सुमित कुमार ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर जीविका के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जमुई जिले में जीविका के द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:15 PM

जमुई. डीडीसी सुमित कुमार ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर जीविका के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जमुई जिले में जीविका के द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक में सर्वप्रथम जीविका डीपीएम संजय कुमार के द्वारा के जीविका जमुई अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक विकास, लाइवलीहुड, कृषि, गैर कृषि अंतर्गत दीदी की रसोई, जीविका लाइब्रेरी की चर्चा की गई. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जीविका द्वारा की जा रही गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया. साथ ही विशेष रूप से मनरेगा अंतर्गत बकरी शेड, सभी प्रखंडों में जीविका भवन, एसजीएसवाई भवन जीविका को हस्तांतरित करने की स्थिति को दर्शाया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बैठक में दसों प्रखंड के बीपीएम से अपने कार्यों को ससमय पूरा का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अनुरोध कुमार सिन्हा, जमुई बीपीएम स्वीटी कुमारी, बरहट बीपीएम धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, लक्ष्मीपुर बीपीएम मुकेश कुमार, गिद्धौर बीपीएम रणधीर कुमार सिंह, झाझा बीपीएम सुजीत कुमार, सोनो बीपीएम अजय कुमार, चकाई बीपीएम आशीष कुमार सिंह, खैरा बीपीएम निरुपम घोष, सिकंदरा बीपीएम धर्मेन्द्र कुमार, अलीगंज बीपीएम मृत्युंजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version