Jamui News : डीडीओ ने वेतन भुगतान के लिए मांगा घूस, वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रधानाध्यापक कक्ष का

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:36 PM

सिकंदरा.

बीपीएससी शिक्षक से वेतन भुगतान को लेकर उपस्थिति विवरण भेजे जाने के एवज में पैसा मांगे जाने से संबंधित सिकंदरा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ भारतेंदु कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रधानाध्यापक कक्ष का है. जिसमें डीडीओ भारतेंदु कुमार के इर्द गिर्द कई शिक्षक नजर आ रहे हैं. उक्त वीडियो प्रभात खबर के पास भी मौजूद है, लेकिन हम उक्त वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. वायरल वीडियो में मौजूद शिक्षक डीडीओ भारतेंदु कुमार को कुछ कागजात देते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में एक शिक्षिका कागज के साथ कुछ रुपये भी डीडीओ भारतेंदु कुमार को देते दिख रही है. इसी दौरान वहां मौजूद किसी शिक्षक द्वारा चुपके से पूरे प्रकरण का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस संबंध में डीडीओ भारतेंदु कुमार ने बताया कि बीपीएससी शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान को लेकर उपस्थिति विवरण जमा किया जा रहा था. इसी दौरान मैंने एक शिक्षक को कुछ कागजों की फोटोकॉपी करवाने के लिए दिया था. फोटो कॉपी करवा कर लौटने के बाद शिक्षक के द्वारा फोटोकॉपी करवाने के बाद बचे पैसे को वापस लौटाया गया. इसका वीडियो बना कर किसी ने मेरी छवि खराब करने के लिए वायरल कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version