Illegal relationship: अवैध संबंध में साथी की हत्या कर जला दिया शव, केरल से जमुई लाकर दिया घटना को अंजाम
Illicit relation: अवैध संबंध में अपने ही साथी की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर बहियार से बीते 12 मार्च को युवक की अधजली लाश बरामद की गयी थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.
Illegal relationship: अवैध संबंध में अपने ही साथी की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर बहियार से बीते 12 मार्च को युवक की अधजली लाश बरामद की गयी थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि केरल में एक ही औरत के साथ अवैध संबंध होने पर उसे मांगोबंदर ला कर हत्या की गयी और शव को जला दिया गया. दोनों केरल में रह कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
12 मार्च को मांगोबंदर
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि तकनीकी छानबीन कर घटना के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि बीते 12 मार्च को मांगोबंदर गांव से उत्तर की दिशा में अवस्थित तिलेर बहियार में एक लाश बरामद की गयी थी.
पुलिस ने करायी थी अधजली लाश की फॉरेन्सिक जांच
गांव के ही कल्लू सिंह के खलिहान में एक अधजली लाश होने की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. इस दौरान शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भागलपुर भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त सोनो थाना क्षेत्र के सोनो निवासी अमरजीत राम, पिता नरेश राम के रूप में की गयी थी.
पत्नी ने कपड़े और अन्य वस्तुओं से की थी शिनाख्त
मृत युवक की पत्नी नीलम देवी ने तस्वीर और घटनास्थल से बरामद कपड़े व अन्य वस्तुओं से शिनाख्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सोनो थाना क्षेत्र के हरवापरी कोड़िया गांव निवासी नरेश दास, पिता स्व नीरू दास के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि मृत युवक के साथ वे दोनों केरल में रहते थे. वहां छोटी-मोटी चोरियां करते थे.
एक ही औरत से दोनों साथियों का था अवैध संबंध
चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान दोनों का एक ही औरत के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया. इसे लेकर उक्त युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी और उसे मांगोबंदर ले आया. यहां आने के बाद उसकी हत्या कर दी और लाश को जला दिया. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
पुलिस ने मोबाइल और सिम कार्ड किया बरामद
मौके से नरेश द्वारा उपयोग किये गये मोबाइल और सिम कार्ड को भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव, पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे.