23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिहारा घाट में पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव

चिहारा घाट में पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र के चिहराघाट में नदी किनारे स्थित बबूल के पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूलता एक युवक का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बरियारपुर निवासी बालदेव यादव के पुत्र मनोज यादव (34) के रूप में की गयी. मनोज बीते रविवार की शाम से ही लापता था. उसके परिवार के सदस्य उसे रात्रि से ही खोज रहे थे. रात्रि में उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर सोमवार की सुबह पुनः परिवार के लोग मनोज की खोज में लग गए. तभी चिहरा घाट स्थित अपने खेत की ओर जाने पर मृतक के पिता और भाई को ग्रामीणों से पता चला कि नदी किनारे स्थित बबूल के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है. आनन-फानन में जब उक्त जगह पर दोनों पहुंचे तब पाया कि लटक रहा शव मनोज का है. इधर शव की सूचना पर बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच में पुलिस लग गयी है. मृतक के पिता संदेह जता रहे हैं कि हो न हो विवाद के कारण लोगों ने उसकी हत्या कर शव को लटका दिया, जबकि मृतक के बड़े भाई घटना को लेकर कुछ भी नहीं कह पा रहे है. पिता ने बताया कि मनोज रविवार की शाम में ही खेत जाने को कहकर घर से निकला था. देर शाम तक जब नहीं लौटा तब उसकी खोज होने लगी. रात्रि में भी नहीं लौटने पर सुबह पुनः खोज की जाने लगी तभी चिहरा घाट की ओर जाने पर ग्रामीणों से पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली. स्थल पर जाते ही देखा कि मनोज का शव रस्सी के फंदे से लटका हुआ है. पुलिस ने आकर शव को नीचे किया और आवश्यक कार्रवाई हेतु जमुई भेज दिया. मनोज का शव देखते ही जहां पिता बदहवास हो गए और उनकी आंखें पुत्र के शव को देख पथरा गई वहीं भाई बिलख पड़ा. मनोज के शव मिलने की सूचना मिलते ही घर में भी कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों के क्रंदन से माहौल बेहद गमगीन हो गया. मनोज को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

मामला आत्महत्या का है या हत्या का है, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा. मृतक के परिवार सदस्य द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही उसके आलोक में कार्रवाई शुरू हो जाएगी.

नीतू कुमारी, थानाध्यक्ष, बटिया थानाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें