28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंजन नदी में डूबे युवक का शव बरामद

शुक्रवार को नदी में डूबा था युवक, शनिवार की सुबह घंटों मशक्कत के बाद मिला शव

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित फुलवरिया गांव के समीप शुक्रवार को आंजन नदी में डूबे युवक का शव शनिवार सुबह काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक फुलवरिया गांव निवासी शुभम कुमार पिता धर्मदास है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर शुभम अपने गांव के दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में गहरे पानी में चला गया. काफी समय तक उसे पानी से नहीं निकलते देख दोस्तों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को देने के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों को भी दी. इसके बाद सूचना स्थानीय थाने को भी दी गयी. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ गांव के लोग शुभम के परिवार के सदस्यों के साथ नदी घाट पर पहुंचे व नदी में शुभम की तलाश की, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद शनिवार सुबह पुन: शुभम की तलाश शुरू की गयी. इस दौरान उसका शव बरामद हुआ.

घर पर शव पहुंचे ही परिजनों के मचा कोहराम:

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शुभम का शव घर पहुंचा. परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक शुभम की बहन समेत सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. शुभम की मां अपने बेटे के शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रो रही थी और अपने भाग्य को कोसते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उन्हों ढांढ़स बंधा रही गांव की महिलाओं की आंखें नम हो रही थी. हर कोई शुभम के मृदुल स्वभाव की चर्चा कर रहा था. गांव के लोगों ने बताया कि शुभम मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद गांव में ही रह कर आगे की पढ़ाई कर रहा था. अचानक इस तरह की घटना से पूरे गांव में मातम था.

बोले सीओ:

वहीं इस संबंध में सीओ मंयक अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है. उन्होंने बताया कि मृतक शुभम के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाले सरकारी मुआवजा को दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें