नागी डैम जलाशय में मिला महिला व दुधमुंहे बच्चे का शव
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
झाझा. प्रखंड स्थित नागी डैम से पुलिस ने सोमवार सुबह एक 30 वर्षीय महिला व डेढ़ वर्षीय दुधमुंहे बच्चे का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा दिया व मामले की छानबीन कर रही है. शव झाझा थाना क्षेत्र के ही सर्किल नंबर एक स्थित करमा गांव निवासी पप्पू यादव की 30 वर्षीय पत्नी रंजू देवी व डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रांजल कुमार है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि नागी जलाशय में एक बच्चे व एक महिला का शव उपला रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकलवाया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि पारिवारिक विवाद में घटना घटित हुई है. घटना को लेकर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा कर सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. पूछताछ के क्रम में मृतका रंजू देवी के पति पप्पू यादव ने बताया कि रविवार को दिन में मैं मवेशी लेकर खेत की तरफ गया था. शाम चार के आसपास सूचना मिली कि मेरी पत्नी व बच्चा घर में नहीं है. सूचना मिलते ही हमलोग खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद करहरा स्थित अपने ससुराल वालों को भी इसकी जानकारी दी. सोमवार सुबह सूचना मिली कि नागी डैम जलाशय में एक महिला व एक बच्चे का शव उपला रहा है. वहां जाकर देखा तो पाया कि शव मेरी पत्नी रंजू देवी व डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रांजल का है. घटना को लेकर मृतका रंजू देवी के पिता करहरा निवासी सत्यनारायण यादव ने बताया कि दामाद पप्पू यादव और उसके परिजन इन दिनों मेरी बेटी के साथ विवाद कर रहे थे. इनलोगों ने दो दिन पहले भी मेरी बेटी के साथ विवाद किया गया था. इसके बाद पति पप्पू यादव, सास-ससुर ने मिलकर मेरी बेटी रंजू देवी व उसके पुत्र की हत्या कर शव को नागी डैम में फेंक दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मृतका के पति पप्पू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है