संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, करेंट से मौत की आशंका
थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में संदेहास्पद अवस्था में एक युवक की मौत हो गयी. खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे उसकी लाश बरामद की गयी.
प्रतिनिधि, खैरा. थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में संदेहास्पद अवस्था में एक युवक की मौत हो गयी. खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे उसकी लाश बरामद की गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई गयी है. जबकि पुलिस का कहना है कि युवक की मौत करेंट लगने से हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान नवडीहा गांव निवासी अजय तांती के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. बताते चलें कि मुकेश पेशे से एक राजमिस्त्री था और शनिवार की सुबह आठ बजे वह अपने घर से काम करने के लिए निकला था. शनिवार दोपहर बाद 3:00 बजे के करीब परिजनों को यह सूचना मिली कि मुकेश की लाश केंडीह गांव के समीप सड़क किनारे पड़ी हुई है. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव को उठाकर अपने घर लाया. घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन, खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. बताया जाता है कि मृतक मुकेश कुमार और उसके परिवार का गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था तथा उन लोगों के बीच न्यायालय में मुकदमा में चल रहा था. इसके साथ ही मुकेश कुमार की पत्नी के साथ भी उसके संबंध ठीक नहीं थे. लड़ाई-झगड़े के बाद मुकेश की पत्नी भी उसे छोड़कर अपने मायके में रहती थी. फिलहाल संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुकेश की करेंट लगने से मौत हुई है. उसके शरीर पर कई जगह फोड़े निकल आए थे. वहीं कहीं भी चोट के कोई निशान नहीं पाये गये हैं. बताया जाता है कि वह सुबह केंडीह गांव स्थित महादलित बस्ती में गया था, जहां उसकी मौत हुई. उसके बाद कुछ लोगों ने उसकी लाश को निकाल कर मुख्य सड़क पर लाकर रख दिया और वहां से फरार हो गये. बाद में परिजनों के द्वारा उसकी लाश को अपने कब्जे में लिया गया है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया विद्युत स्पर्शाघात से मौत होना प्रतीत होता है. उन्होंने कहा की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मुकेश की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है