19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोरमो बहियार से युवक का शव बरामद

चकाई पंचायत के घोरमो गांव स्थित भजना अहरी बहियार से बुधवार की सुबह 17 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है.

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई पंचायत के घोरमो गांव स्थित भजना अहरी बहियार से बुधवार की सुबह 17 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान छोटू कुमार, पिता कैलाश पासवान के रूप में हुई है. मृतक चकाई बाजार स्थित एक मकान में किराए के घर में रहता था. उसका पैतृक घर शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में है. जबकि मामा घर चकाई थाना क्षेत्र के पेटार पहाड़ी गांव में है. परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जतायी है. शव को देखने से ऐसा लगता था कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है. उसके शरीर के कुछ जगहों पर चोट के भी निशान थे. साथ ही जहां उसका शव पड़ा था ठीक उसके बगल में फाइबर की एक लाठी पड़ी हुई थी. इससे पता चलता है कि हत्या से पूर्व उसकी पिटाई भी की गयी थी. इधर, सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. तभी मृतक के भाई कुंदन पासवान ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को निशी कुमार नामक युवक का नाम बताया. कुंदन ने बताया कि निशी ने रात में फोन कर छोटू को अपने पास बुलाया. उसके बाद वह लौटकर वापस घर नहीं आया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बताये मकान में पहुंची लेकिन आरोपित निशी वहां मौजूद नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने निशी के पिता सहरसा जिला निवासी सह आदर्श मध्य विद्यालय चकाई में शिक्षक के पद पर कार्यरत कुमार विजय राज को हिरासत में ले लिया. विजय यहां किराये के मकान में रहता है. मिली जानकारी के अनुसार निशी बेंगलुरु में रहकर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करता है. पांच दिन पूर्व ही वह बेंगलुरु से सहरसा अपना घर आया था. लॉक डाउन के पूर्व निशी चकाई स्थित संत जोसेफ स्कूल में पढ़ाई करता था. इसी दौरान निशी और छोटू में दोस्ती हुई थी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. बाद में परिजनों ने चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर घोरमो गांव के समीप शव को रखकर कुछ देर के लिए जाम कर दिया. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग जाम तोड़ने पर सहमत हो गये. जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

चंद्रमंडीह. छोटू कुमार की हत्या कर शव को घोरमो गांव के भजना अहरी बहियार में फेंक देने के बाद सुबह लगभग सात बजे परिजनों को इसकी जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही मां फूलवती देवी, मामा सुरेश पासवान, भाई कुंदन पासवान, बिंदु पासवान, बहन सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. मां तो शव देखते ही बेहोश हो गयी. उसे लोगों द्वारा होश में लाया जा रहा था लेकिन आंखों के सामने जवान बेटे के शव को देखकर वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मां को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिस बेटे को उसने बड़े ही लाड़ प्यार से बड़ा किया वह अब हमेशा के लिए उसे छोड़कर चला गया है. मौके पर मौजूद मृतक की दो बड़ी बहनें भी दहाड़ मारकर रो रही थी. वहीं जिसने भी इस दृश्य को देखा वह अपनी आंसुओं को नहीं रोक पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें