चार माह से मार्जिन मनी नहीं मिलने पर डीलर संघ ने जतायी चिंता

मुख्यालय स्थित एक शिल्पा विवाह भवन में सोमवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला इकाई की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष संतु यादव की अध्यक्षता में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:10 PM

जमुई. मुख्यालय स्थित एक शिल्पा विवाह भवन में सोमवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला इकाई की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष संतु यादव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों को हो रही परेशानी पर चर्चा किया गया. मौके पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मनमोहन ने कहा कि बीस प्रतिशत अनाज कम मिलने से डीलर को वितरण करने में काफी कठनाई होती है और उपभोक्ताओं का कोपभाजन होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि नया कार्ड़ बनाया गया है लेकिन नये कार्ड़ का आवंटन नहीं मिल रहा है, जिससे उक्त कार्ड धारी को अनाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, ई-केवाईसी के मामले में भी सरकार के द्वारा दवाव बनाया जा रहा है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों का नाम रहने से और कई लोगों की मौत हो जाने से ई- केवाईसी का कार्य करने में संघ के सदस्यों को काफी कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि विभाग में पैसा आ जाने के बावजूद भी वितरण का मार्जिन मनी डीलर को उपलब्ध नहीं कराया जाता है, समय से डीएसडी के द्वारा खाद्यन्न नहीं पहुंचाने से भी वितरण में काफी दिक्कत होती है. उपस्थित डीलर संघ के सदस्यों ने विभाग व सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन बातों को गंभीरता से लेकर विचार किया जाये अन्यथा करो मरो की स्थिति में हमलोग कुछ भी करने को बाध्य हो जायेंगे. मौके पर ब्रह्मदेव यादव, दिलीप दुबे, शिवशरण पांडेय, श्रीकांत सिंह, कृत्यानंद सिंह, अनंत रजक, सुबोध सिंह, जीवलाल यादव, सुरेंद्र यादव, रामोतार पासवान, जवाहर साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version