डीलर्स एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने जन वितरण प्रणाली से जुड़ी समस्याओं को ले आठ सूत्री मांगों के समर्थन में पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत को उनके आवास ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:56 PM
an image

गिद्धौर. जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने जन वितरण प्रणाली से जुड़ी समस्याओं को ले आठ सूत्री मांगों के समर्थन में पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत को उनके आवास ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार पासवान व सचिव ब्रह्मदेव यादव के नेतृत्व में पीडीएस संचालकों द्वारा राज्य सरकार से अपने आठ सूत्री मांग पीडीएस संचालकों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित बतौर मासिक वेतन तीस हजार रुपये देने, पीडीएस संचालक के मरणोपरांत उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी अदि मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया. विधायक दामोदर रावत ने उनके मांगपत्र से राज्य सरकार को अवगत कराने का डीलर्स एसोशिएसन को आश्वासन दिया. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में जिले भर के डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version