हृदय गति रुकने से हुई मौत पर उलझे दो पक्ष
चानन प्रखंड के महेशलेटा गांव का मामला
चानन. प्रखंड के महेशलेटा गांव में एक व्यक्ति के मौत हृदयगति रुक जाने से होने के बाद परिजनों ने अपने विपक्षी लोगों पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल किऊल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. जानकारी के अनुसार महेशलेटा गांव निवासी 50 वर्षीय सुधीर मंडल की मौत हृदय गति रुकने से हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाकर झगड़ा शुरू कर दिया गया, लेकिन तब तक किउल पुलिस को जानकारी दी गयी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि सुधीर मंडल की मौत के बाद दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. इसे वहां पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाते हुए मामले को शांत कराया गया. सुधीर मंडल की मौत बीमारी के कारण हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है