मातम में बदली होली की खुशियां, लाइन रिपेयर करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत
होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयीं, जब सिकंदरा के लखीसराय रोड स्थित बिस्कोमान के समीप लाइन रिपेयर करने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री संजीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी.

सिकंदरा. होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयीं, जब सिकंदरा के लखीसराय रोड स्थित बिस्कोमान के समीप लाइन रिपेयर करने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री संजीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी मनोज सिंह का 40 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार अनुबंध पर लाइनमैन के तौर पर बिजली विभाग में कार्यरत था. शुक्रवार की रात सिकंदरा में लखीसराय रोड स्थित बिस्कोमान के समीप 11 हजार के डीपी पर जंफर उड़ने की शिकायत मिलने के बाद वह करीब रात्रि 9:00 बजे लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़ा था. उसके पूर्व उसने सिकंदरा बिजली ऑफिस फोन कर शट डाउन भी लिया था. शट डाउन लेने के बाद वह जंफर जोड़ने बिजली खंभे पर चढ़ा, लेकिन हाइटेंशन तार में विधुत प्रवाहित होने के कारण तार के संपर्क में आते ही बिजली मिस्त्री करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ल जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मृत बिजली मिस्त्री के परिजन व सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं परिजनों के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. संजीत की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. देखते ही देखते होली की खुशियां मातम में बदल गयीं. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया. घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शटडाउन लेने के दौरान नया सिकंदरा फीडर व पुराना सिकंदरा फीडर को लेकर गलतफहमी हो जाने के कारण दूसरे फीडर का शटडाउन ले लिया गया. जिसके कारण जिस फीडर के फॉल्ट का रिपेयर किया जाना था उसकी लाइन नहीं कट पायी और फॉल्ट रिपेयर के दौरान बिजली मिस्त्री संजीत कुमार हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. उन्होंने मृतक के आश्रित को विभाग द्वारा उचित मुआवजा के साथ ही विभाग द्वारा करवाये गए बीमा की राशि का भुगतान करवाए जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है