22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध अवस्था में आरटीपीएस कर्मी की मौत

घटना को लेकर अंचलकर्मियों में हो रही है तरह-तरह की चर्चा

सिकंदरा. सिकंदरा अंचल कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर रूपेश कुमार सिन्हा की नगर क्षेत्र अंतर्गत नवादा रोड स्थित एक किराये के मकान में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पटना निवासी रमेश कुमार सिन्हा का पुत्र रूपेश कुमार सिन्हा लगभग दो वर्षों से सिकंदरा अंचल कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था. वह सिकंदरा नवादा रोड स्थित संजय यादव के मकान में किराये पर अपने पिता के साथ रहता था, लेकिन सोमवार की रात कमरे के अंदर रूपेश की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. इस संबंध में उसके पिता रमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सिकंदरा आरटीपीएस कार्यालय से ड्यूटी कर घर पहुंचने पर वह बेचैनी महसूस कर रहा था. कार्यालय से वापस लौटने के बाद वह करीब 1 घंटे तक बाथरूम में स्नान किया. स्नान के बाद भी वह बेचैनी महसूस कर रहा था. इस दौरान उसने बाजार से मंगवा कर कोल्ड ड्रिंक भी पीया. इसके बाद वह सोने चला गया. थोड़ी देर बाद ही उसे उल्टी होने लगी. इसके बाद उसके मुंह और नाक से खून निकलने लगा. इस दौरान उसके पिता ने एक चिकित्सक को बुलाया. चिकित्सक ने जांचोपरांत रूपेश कुमार सिन्हा को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि उसके मुंह व नाक से भारी मात्रा में खून निकला हुआ था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह बीडीओ अमित कुमार एवं सीओ समेत अंचल कर्मियों ने पहुंच कर उसके परिजनों को अपने तरफ से सहायता राशि प्रदान की. वहीं प्रखंड कार्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की. घटना को लेकर अंचलकर्मियों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें