राष्ट्रीय एकता की मजबूती के लिए 22 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले दीपक पहुंचे चकाई
हौसला अगर फौलादी हो तो कठिन से कठिन संकल्प भी साकार रूप ले लेता है. कुछ इस प्रकार के ही एक कठिन संकल्प को पूरा कर रहे हैं राजस्थान राज्य अंतर्गत कोटा के प्रेम नगर निवासी दीपक वर्मा.
चंद्रमंडीह. हौसला अगर फौलादी हो तो कठिन से कठिन संकल्प भी साकार रूप ले लेता है. कुछ इस प्रकार के ही एक कठिन संकल्प को पूरा कर रहे हैं राजस्थान राज्य अंतर्गत कोटा के प्रेम नगर निवासी दीपक वर्मा. दीपक देश से धार्मिक भेदभाव, जातिवाद एवं क्षेत्रवाद को मिटाने तथा लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करने के लिए 22 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ की यात्रा पूर्ण कर वे वर्तमान में बिहार एवं झारखंड की यात्रा पर हैं. इसी क्रम में वे शनिवार को चकाई पहुंचे. चकाई के माधोपुर पहुंचने पर स्थानीय मुखिया पंकज कुमार साह के नेतृत्व में समाजसेवी शिव कुमार मिश्रा, पप्पू रजक, इंद्रदेव साह, दीपक राम, प्रदीप पासवान, डेगन यादव, टिंकू राय, पिंटू राय, पुरन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. मौके पर दीपक ने बताया कि पैदल यात्रा की शुरुआत उन्होंने बीते 23 मार्च 2023 से अपने घर कोटा से की है. प्रत्येक दिन वे निर्बाध रूप से लगभग 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. यात्रा सुबह 7 बजे से शुरू होकर देर संध्या तक चलता है. फिर कोई भी सुरक्षित स्थान देखकर रात्रि विश्राम करते हैं. वे अपने साथ टेंट लगाने का समान सहित अन्य जरूरी सामना साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने बताया कि यह यात्रा अनवरत जारी रहते हुए आगामी 2028 में कोटा में स्थित गणेश मंदिर में पूजन के साथ समाप्त होगी. दीपक ने बताया कि भारत का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. ऐसे में जातियता, क्षेत्रियता एवं सांप्रदायिकता जैसी संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर देश के उत्थान के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. मैं उसी संकीर्ण सोच को मिटाने का संकल्प लेकर पैदल यात्रा पर निकला हूं. इसमें मुझे लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है. वहीं मुखिया पंकज साह ने बसंत पंचमी को देवघर में होने वाले बाबा भोले के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का उन्हें निमंत्रण दिया. जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया. इस दौरान देवघर में उनके ठहरने सहित अन्य तरह की सुविधाओं का प्रबंध पंकज साह के द्वारा किया जायेगा. माधोपुर में स्थानीय लोगों के आतिथ्य प्रेम को देख दीपक काफी गदगद नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है