बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव

प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो इलाके में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल, कार्तिक कुसुम क्मके नेतृत्व में बिरसा मुंडा की जयंती के पूर्व संध्या दीपोत्सव मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:49 PM
an image

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो इलाके में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल, कार्तिक कुसुम क्मके नेतृत्व में बिरसा मुंडा की जयंती के पूर्व संध्या दीपोत्सव मनाया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से बिरसा मुंडा द्वारा किए गए कार्यों को याद कर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया. छात्र नेता सूरज बरनवाल ने कहा कि बिरसा मुंडा अंग्रेजों के खिलाफ जनजाति का नेतृत्व करते हुए तीव्र विद्रोह का आह्वान किया था. अंग्रेजी शासन के ठेकेदारों ,जागीरदारों और हाकिमों के खिलाफ संघर्ष छेड़ा तथा दीकू अर्थात गैर आदिवासी ताकतों से लड़ाई का आह्वान किया. जो सभी लोग जानते हैं. उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज भी हम लोग याद करते हैं. छात्र नेताओं ने जनजाति समुदायों में जागरूकता अभियान चलाते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने का प्रेरित किया. मौके पर प्रकाश सोरेन ,राजू बास्के, चिंटू कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version