नरगंजो छिड़ा में सड़क व पुलिया निर्माण की मांग

प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह पंचायत अंतर्गत उपरली नारगंजो स्थित छिड़ा आदिवासी टोला में सड़क व पुलिया निर्माण कराने की मांग को लेकर अभाविप के सदस्यों ने डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:23 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह पंचायत अंतर्गत उपरली नारगंजो स्थित छिड़ा आदिवासी टोला में सड़क व पुलिया निर्माण कराने की मांग को लेकर अभाविप के सदस्यों ने डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है. पत्र में परिषद ने मांग किया है कि ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत इस क्षेत्र में सड़क व पुलिया का निर्माण किया जाये. छिड़ा आदिवासी टोला में पांच सौ से एक हजार की आबादी है. लेकिन आज तक इस इलाके में पक्की सड़क नहीं बन पायी है. मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना भी बड़ी चुनौती बन जाती है. बराकोला हाई स्कूल रोड़ की मरम्मत की भी मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, बिहार एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी भेजी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version