जमुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने शहर के शिक्षण संस्थानों के समीप सुबह-शाम पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को नगर अध्यक्ष टिंकू कुमार की अध्यक्षता में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपा है. थानाध्यक्ष को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिदिन कोचिंग संस्थानों के समीप मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है, जिनके द्वारा कोचिंग पढ़ने आने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी की जाती है. इसका विरोध छात्र या शिक्षक द्वारा करने पर मनचले मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. शहर के टीपी सिंह रोड , शीतला कॉलोनी एवं केकेएम कॉलेज रोड में कोचिंग संस्थानों का एक हब बन चुका है, जिसमें हजारों की संख्या में छात्र- छात्रा शिक्षा ग्रहण करते हैं. कोचिंग के समय पर जिस तरह से मनचलों के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी व छात्रों के साथ मारपीट की जाती है. इससे छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है. अभाविप के सदस्यों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की गुहार लगायी है. मौके पर राकेश कुमार, शिपु परिहार, साजन कुमार, सत्यम कुमार तथा मोहित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है