झाझा व पटना के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की
झाझा व पटना के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की
झाझा. बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बालेश्वर साव, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार, सचिव विनय कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं दानापुर- टाटा सुपर एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों को पटना व झाझा के बीच चलाने का रेल महाप्रबंधक हाजीपुर, रेल मंडल प्रबंधक दानापुर के अलावा रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से संघ के सदस्यों ने बताया कि पटना से झाझा के बीच में कोई भी ट्रेन नहीं चल रही है.
ऐसे में कई रेलवे यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. संघ के सदस्यों ने कहा कि बीमारी हो, मुकदमा हो या फिर दूसरी तरह की बातें हो जिसे लेकर झाझा से लेकर दूसरे जगह से पटना जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि रेलवे बोर्ड के द्वारा उक्त दोनों ट्रेन को झाझा- पटना के बीच चलाई जाती है तो हजारों रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.
उक्त दोनों ट्रेन को चलाए जाने को लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ के सदस्यों ने जमुई संसद चिराग चिराग पासवान को भी पत्र लिखकर उक्त दोनों ट्रेन का परिचालन बहाल करने का अनुरोध किया है. सदस्यों ने कहा कि वैश्विक महामारी संकट के इस दौर में नोबेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए यात्रियों को झाझा से लेकर पटना तक का सफर करना पड़ता है. उस सफर में सड़क यात्रा के दौरान कदम- कदम पर कई तरह की परेशानियां होती है. यदि ट्रेन चलने लगेगी तो पटना जाने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.