जलापूर्ति शुरू कराने को लेकर किया प्रदर्शन
थाना खुरंडा पंचायत के वार्ड संख्या 05 तरौन गांव ग्रामीणों ने नल जल योजना से पानी सप्लाई करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
सिमुलतला. थाना खुरंडा पंचायत के वार्ड संख्या 05 तरौन गांव ग्रामीणों ने नल जल योजना से पानी सप्लाई करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों राजकुमार यादव, रामदेव यादव, कामेश्वर यादव, सचिंद्र यादव, रेखा देवी, शांति देवी, दांती देवी, रेखा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमारे गांव में करीब दो माह पूर्व नलजल योजना का मोटर जल गया और पानी नहीं मिल पा रही है. लोगों ने बताया कि इसे लेकर विभाग के कनीय अभियंता कुमार जय को भी जानकारी दी गयी है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया है और हमलोगों को पानी को लेकर भटकना पड़ रहा है. इस संदर्भ में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता कुमार जय ने कहा कि जल्द ही मोटर की मरम्मत करवा कर पानी सप्लाई करवा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है