स्कूल में बच्चों के साथ डीईओ ने किया भोजन
बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में तिथि भोजन योजना के तहत स्कूली छात्रों के लिए तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में तिथि भोजन योजना के तहत स्कूली छात्रों के लिए तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत राम ने अपने खर्च से स्कूल में तिथि भोजन का आयोजन किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन के तौर पर रसगुल्ला, बुंदिया, खीर, पूरी, सब्ज़ी खिलाया गया. मौके पर बच्चों ने बताया कि स्कूल में पहली बार इतना स्वादिष्ट भोजन हम सबों को उपलब्ध कराया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि स्कूलों में एमडीएम मेन्यू से अलग हटकर तिथि भोजन के रूप में विशेष अवसर पर चावल, गेहूं से बना खाद्य पदार्थ, फल, दाल दलिया, पत्तेदार सब्जी से बना हुआ ताजा और पका हुआ भोजन दिया जाता है. इस तिथि भोजन के मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार, मानस मिलिंद, सोनी कुमारी, डीपीएम दीपक कुमार, एएसएस डीपीएम अविनाश कुमार, प्रखंड साधन सेवी अमिर दास, प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार, विद्यालय प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार राम, वार्ड सदस्य लक्ष्मण यादव, राहुल आनंद, बीआरपी मनोज कुमार, केदार सिंह प्रदीप प्रभाकर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है