विभाग ने दिया बीज, गेहूं की बुआई में जुटे किसान

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धान की कटाई के बाद किसान गेहूं, मटर, चना समेत अन्य रबी फसल की बुआई में जोर शोर से जुट चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:40 PM

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धान की कटाई के बाद किसान गेहूं, मटर, चना समेत अन्य रबी फसल की बुआई में जोर शोर से जुट चुके हैं. नियमित रूप से सुबह से ही जीतोड़ मेहनत कर क्षेत्र के कृषक खेतों को गेहूं बुआई के अनुकूल बना रहे हैं. स्थानीय किसानों ने बताया कि गेहूं बुआई के लिए सबसे अनुकूल समय चल रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने बताया कि अब गेहूं की बुआई का उपयुक्त समय आ गया है. इसलिए किसान गेहूं के बीज का चयन प्रामाणिक स्रोतों से ही अपने खेतों में बुआई करें, उन्नत प्रभेद के बीज ही विभाग द्वारा अनुशांसित हैं, किसान गेहूं की बुआई के लिए 20 से 25 डिग्री तापमान का इंतजार कर सकते हैं. वहीं मसूर, तीसी, सरसों, आलू, मिर्च, टमाटर की खेती तथा पशुपालन को लेकर भी कई जरूरी सुझाव कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए हैं, प्रखंड कृषि विभाग के मुताबिक किसानों को बिहार बीज निगम द्वारा गेहूं का बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है. किसानों ने अधिकृत विक्रेता से बीज लेकर बुआई के जुगाड़ में लग चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version