जमुई. शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. विभाग ने कई अलग-अलग शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग ने अवैध राशि वसूली के मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन)-सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा पत्र जारी किया गया है. निदेशक ने पत्र में यह बताया है कि जिले में छात्रों से नामांकन, आधार कार्ड बनवाने, छात्रवृत्ति आवेदन और अन्य कार्यों के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूलने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं. शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. पत्र में कहा गया है कि ऐसे मामलों में पहले भी सुधार के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शिक्षा विभाग ने डीईओ से 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित प्राचार्यों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं. इस कार्रवाई की जानकारी विभागीय अधिकारियों को भेजने का निर्देश भी दिया गया है. गौरतलब है कि जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरैया में विद्यालय के प्रभार हस्तांतरण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप लगाया गया था. राजेश कुमार निषाद ने यह शिकायत की थी कि उक्त विद्यालय में प्रभारी के पदस्थापन को लेकर पत्र जारी करने के बावजूद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कामेश्वर दास कोई प्रभार सौंप दिया जाता है. जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुग्गा टांड़ में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पांडेय द्वारा विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने के एवज में एक हजार रुपये वसूली की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है