काम में लापरवाही बरतने पर होगी विभागीय कार्रवाई
दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
गिद्धौर. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार व उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने शनिवार देर शाम दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के एक्स-रे रूम, इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, प्रसव कक्ष, स्टोर रूम समेत कई विभाग से जुड़े कक्ष का निरीक्षण किया. अस्पताल की विधि व्यवस्था, साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि कुछ दिनों से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान लापरवाही बरते जाने की शिकायत जिला स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम गठित कर जांच करायी गयी. जांच के दौरान कई कर्मियों के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने एवं कार्य में उदासीनता बरते जाने पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया. अधिकारियों ने कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गड़बड़ी व कमियां पायी गयी, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि जो भी कर्मी काम में लापरवाही बरतेंगे तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं लगातार मिल रही शिकायतों पर उन्होंने सख्त हिदायत दी कि स्वास्थ्य उपकरणों से नन मेडिकल स्टाफ बिना अनुमति छेड़छाड़ नहीं करें.अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजिमा निशात से ड्यूटी पर रहने वाले एएनएम, जीएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य सेवा एवं व्यवस्था अस्पताल में बनाये रखने को प्रेरित करने की बात कही. मौके पर वेक्टर बोर्न डिजीज प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार धुसिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शिनी कुमारी, प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक निधि कुमार, एसटीएस मनोज ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है