19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतुला मंदिर में तालाब की गहराई अधिक, कराएं बैरिकेडिंग

डीएम व एसपी ने सिकंदरा के विभिन्न मंदिरों का लिया जायजा, सीओ व थानाध्यक्ष को दिये निर्देश

सिकंदरा. डीएम अभिलाषा शर्मा व एसपी चंद्र प्रकाश ने बुधवार को सिकंदरा पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंचे. डीएम-एसपी ने निरीक्षण के दौरान महादेव सिमरिया स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, कुमार स्थित मां नेतुला मंदिर, सिकंदरा मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर व भगवान महावीर स्वामी की जन्मस्थली क्षत्रियकुंड जन्म स्थान स्थित जैन मंदिर का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एसपी ने मंदिर समिति से जुड़े लोगों से बातचीत कर मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीएम अभिलाषा शर्मा व एसपी चंद्रप्रकाश ने नवरात्र की तैयारी को लेकर स्थानीय पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. सिकंदरा मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर पहुंच कर अधिकारी द्वय ने दुर्गापूजा के अवसर पर लगने वाले मेले में भीड़ नियंत्रण व विसर्जन रूट के बारे में मंदिर समिति के सदस्यों से जानकारी ली.

नेतुला मंदिर में दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस व महिला पुलिस की रहेगी तैनाती

सिकंदरा से निकल कर डीएम व एसपी कुमार गांव स्थित प्रसिद्ध मां नेतुला मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक चलने वाले कष्टी व्रत व विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर स्थित तालाब की गहराई को देखते हुए सीओ नेहा रानी व थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को तालाब की बैरिकेडिंग कराने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये. मां नेतुला मंदिर का जायजा लेने के उपरांत डीएम व एसपी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की अवतरण भूमि क्षत्रियकुंड जन्मस्थान पहुंचे. जहां दोनों अधिकारियों ने भगवान महावीर स्वामी के जीवनकाल में निर्मित महावीर की जीवितस्वामी प्रतिमा का दर्शन किया. इसके उपरांत दोनों ने पूरे मंदिर परिसर में भगवान महावीर स्वामी के जीवन की विभिन्न घटनाओं पर आधारित संगमरमर पर नक्काशी कर बनाये गये भित्तिचित्र का अवलोकन किया व मौजूद ब्राह्मण से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा का त्योहार प्रारंभ होने वाला है. नवरात्र के पूर्व क्षेत्र का भ्रमण विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. नवरात्र प्रारंभ होने के पूर्व सारी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. नेतुला मंदिर में नौ दिनों तक चलने वाले कष्टी व्रत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस व महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी. महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी व चलंत शौचालय की व्यवस्था रहेगी. वहीं एसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि मेला के दौरान विधि व्यवस्था को नियंत्रित रखने व सड़कों पर लगने वाले जाम को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल के साथ ही महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी. एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जाएगी.

मौके पर थे मौजूद

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ नेहा रानी, मनरेगा पीओ राम गंगा, सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें