नशे में हंगामा कर रहे उप मुखिया गिरफ्तार

मलयपुर थाना क्षेत्र देवाचक गांव निवासी उप मुखिया प्रकाश शर्मा को पुलिस शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा करते गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:26 PM

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र देवाचक गांव निवासी उप मुखिया प्रकाश शर्मा को पुलिस शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा करते गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, उप मुखिया प्रकाश शर्मा शराब के नशे में अपने घर में उत्पात मचा रहे थे. घर वालों ने उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शांत नहीं हुए. थक हार कर उनके भाई राजेंद्र शर्मा ने इसकी सूचना मलयपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एएसआइ प्रेमरंजन राय पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये और उप मुखिया प्रकाश शर्मा को हंंगामा करते पकड़ लिया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आया गया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शराब के नशे में उप मुखिया प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version