14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिन्होंने बिहार को लूटा वो चलाना चाहते हैं परिवारवाद की जमींदारी : उप मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन को लेकर लगातार नेताओं का जमुई आना-जाना जारी है. इसी क्रम में रविवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी जमुई पहुंचे, जहां उन्होंने राजद व जन सुराज पर जमकर निशाना साधा.

जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन को लेकर लगातार नेताओं का जमुई आना-जाना जारी है. इसी क्रम में रविवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी जमुई पहुंचे, जहां उन्होंने राजद व जन सुराज पर जमकर निशाना साधा. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने बिहार के लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटा है, बिहार के खजाने को खाली कर दिया है, वैसे लोगों पर जनता विश्वास नहीं करने वाली है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर उन्होंने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट से लोकतंत्र और सरकार नहीं चलती. उन्होंने दावा किया कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में एनडीए गठबंधन चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने आगामी 15 नवंबर को जमुई में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह को लेकर कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हर समुदाय, हर जाति, हर धर्म, हर क्षेत्र और हर भाषा के लोगों प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजग हैं. समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे बढ़ने का आजादी के बाद पहला किया गया है. विपक्ष को अपने कर्म पर भरोसा नहीं है. वो सिर्फ उन्माद व भय दिखाकर तुष्टिकरण की राजनीति से सत्ता में पहुंचाना चाहते हैं. बिहार उप चुनाव में एनडीए गठबंधन चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. जिन्होंने बिहार की गाढ़ी कमाई और बिहार के खजाने को लूटा है, वह सेवक नहीं परिवारवाद की जमींदारी बढ़ाना चाहते हैं. उप चुनाव में चारों सीट हम लोग जीतने वाले हैं. बिहार के लोग अब जात नहीं बल्कि जमात की राजनीति करना चाहते हैं और इस बात को लेकर बिहार की जनता में काफी उत्साह भी है. झारखंड विधानसभा में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है. प्रशांत किशोर को लेकर पूछे गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वैसे लोगों को जनता इस बार स्पष्ट रूप से बता देंगे कि बिहार लोकतंत्र की धरती है. इवेंट मैनेजमेंट से सत्ता और व्यवस्था और लोकतंत्र नहीं चलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें