25 करोड़ रुपये की लागत से कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम को किया जायेगा अत्याधुनिक सुविधा से युक्त- सम्राट

सरकार खेल व खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक कार्य कर रही है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के किये गये प्रयास अब दिखने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:09 PM
an image

गिद्धौर. सरकार खेल व खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक कार्य कर रही है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के किये गये प्रयास अब दिखने लगे हैं. उक्त बातें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने को लेकर हमारी सरकार पंचायत स्तर पर सुसज्जित खेल मैदान बनवा रही है. इससे खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों में उत्साह है. संसाधन के अभाव में खासकर ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को अवसर नहीं मिल पाता था, लेकिन हमारी सरकार के प्रयासों का असर भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधा से लैस करने को लेकर 25 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की और जिला प्रशासन को इसे लेकर कार्य योजना बनाने का निर्देश भी दिए. फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराने को लेकर पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक दामोदर रावत के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सचिव सुजीत सक्सेना के अलावा कई प्रबुद्ध जन, प्रशासनिक अधिकारी, हजारों की संख्या में खेलप्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित थे. जदयू प्रदेश युवा नेता राजीव रावत ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को चांदी का मुकुट देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रसिद्ध समाजसेवी दिवंगत गुलाब रावत के चित्र तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version