जमुई में डिप्टी सीएम ने सफाईकर्मी के धोये पैर, चलाया स्वच्छता अभियान
बिहार के जमुई में स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष आयोजन में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक बुजुर्ग सफाईकर्मी का पैर धोकर उसे सम्मानित किया.
जमुई. बिहार के जमुई में स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष आयोजन में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक बुजुर्ग सफाईकर्मी का पैर धोकर उसे सम्मानित किया. इस अनूठे सम्मान समारोह ने समाज के निचले पायदान पर खड़े सफाईकर्मियों के प्रति सम्मान और उनके योगदान की अहमियत को प्रदर्शित किया. राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश के शहरों, गांवों, गलियों और मोहल्लों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी निभाने वाले इन सफाईकर्मियों का हमें आदर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सफाईकर्मी हमारे-आपके घरों और समाज को स्वच्छ रखते हैं और उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अनमोल धरोहर है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी के भारत का सपना साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को हम पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. महात्मा गांधी ने भी इस अभियान को बड़ी गंभीरता से लिया था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान को हर व्यक्ति के मन-मस्तिष्क में बैठाने का कार्य कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि गंदगी हमारे तन, मन और समाज को सामाजिक विकारों से ग्रस्त करती है. बाबा भीम राव अम्बेडकर ने भी कहा था कि मन के विकारों और समाज में व्याप्त गंदगी से मुक्त होना जरूरी है. यह प्रयास समृद्ध राज्य और सशक्त राष्ट्र के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से स्वच्छता अभियान चल रहा है. गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान की शुरुआत सफाईकर्मी का पैर धोकर की. इसके उपरांत दोनों नेताओं ने कचहरी चौक पर स्थित डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को पानी से धोकर साफ किया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है