12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में विक्षिप्त युवक की मौत

एनएच 333 सोनो-खैरा मार्ग पर मानधाता के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आया

सोनो. एनएच 333 सोनो खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप मंगलवार की रात्रि एक विक्षिप्त युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सुबह सड़क पर युवक के शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सोनो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए थाने में रखा गया है, हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. झाझा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा. शिनाख्त नहीं हो सकने पर पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर देगी. बताया जाता है कि जिस युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई वह विक्षिप्त था और कई दिनों से सोनो में इधर-उधर भटक रहा था. मंगलवार की रात को वह बलथर के समीप भी देखा गया था. आशंका जतायी जा रही है कि मंगलवार देर रात विक्षिप्त युवक एनएच 333 सोनो-खैरा मार्ग के मानधाता के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष मानकेश्वर प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बुधवार की सुबह मानधाता के समीप से एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है. संभवतः युवक की मौत किसी वाहन की ठोकर से हुई है. स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि मृतक विक्षिप्त था व कई दिनों से इधर-उधर भटक रहा था. आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए थाने में रखा गया है.

व्यवस्था नहीं रहने के कारण 72 घंटे तक शव को थाना में रखने की मजबूरी

पोस्टमार्टम के बाद मृतक विक्षिप्त युवक के शव को मजबूरन सोनो थाने में लाकर रखा गया. दरअसल शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में नियम के तहत पुलिस को घटना के 72 घंटे बाद तक शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखना होता है. चूंकि थाना में शीत गृह नहीं होता लिहाजा पुलिस चाह रही थी कि शव सदर अस्पताल के शव रखने हेतु बने शीत गृह में रखा जाये, ताकि शव खराब न हो. पर सदर अस्पताल प्रशासन ने शीत गृह नहीं होने की बात कहकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव को पुलिस को थाना ले जाने के लिए सौंप दिया. अब सोनो पुलिस मजबूरन शव को अगले दो दिनों तक थाने में रखेगी. गर्मी को देखते हुए शव के खराब होने की पूरी आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें