17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई का विकास मेरी प्राथमिकता: मंत्री

मंत्री ने किया चार 10 2 विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास, गुहिया गांव में जनसभा को किया संबोधित

चंद्रमंडीह. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने बुधवार को चकाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बनने वाले चार 10 2 विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 10 करोड़ की लागत से निर्माण होना है. इस दौरान उन्होंने चौफला पंचायत के सलैया गांव में 10 2 विद्यालय का शिलान्यास करने के साथ ही कल्याणपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में, पेटार पहरी पंचायत के उरवा गांव में एवं बरमोरिया पंचायत के गुहिया गांव में विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं इस दौरान गुहिया में आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चकाई का विकास मेरी प्राथमिकता में है. इसके लिए लगातार प्रयासरत हूं. सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय की स्थापना की गयी है ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर तक भटकना न पड़े. विद्यालय के निर्माण से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेगी. इससे शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा. इसके अतिरिक्त जगह-जगह पुल, पुलिया, सड़क, अस्पताल सहित अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि सभी जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड बन सके. इसके साथ ही सभी पात्र परिवारों को आवास का लाभ भी दिलाया जाएगा. उन्होंने इस दौरान बरमोरिया में जल्द ही अस्पताल निर्माण का भी आश्वासन उपस्थित लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि इसी तरह आपलोग मेरे ऊपर आशीर्वाद बनाये रखिये ताकि मैं दोगुने उत्साह के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकूं. मौके पर प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकुमार साह, मंत्री प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, अमित तिवारी, पूर्व जिला पार्षद प्रह्लाद रावत, दिलीप कुमार उपाध्याय, कृष्णा मंडल, प्रो विजय कुमार सिन्हा, शक्ति प्रसाद सिंह, दीपक पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें