मंत्री ने दस करोड़ की लागत की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से होने वाली विकास योजनाओं का शुभारंभ किया.
चंद्रमंडीह. प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से होने वाली विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम बंधा-सबलपुर ग्राम से डढ़वा हाई स्कुल तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इसके पश्चात तीनचुआं मोड़ से प्राइमरी स्कूल सतभैया तक पथ, लोरिया मोड़ से प्राइमरी स्कूल कोरिया तक पथ, झोंसा मोड़ से मिडिल स्कूल तक पथ, खरकट्टी मोड़ से सामुदायिक भवन तीनकोना तक पथ निर्माण का कार्यारंभ किया साथ ही घुटवे व बामदह में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चकाई का विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. इसके लिए लगातार प्रयासरत हूं. सड़क, पुल, पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है. बीते चार वर्षों में चकाई क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक उच्च स्तरीय पुल, 150 से अधिक सड़क, दर्जनों पुल-पुलिया, अस्पताल व उच्च विद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने हमेशा जात-पात से ऊपर उठकर मेरा समर्थन किया है. आपका भरोसा एवं प्यार हमें अपने क्षेत्र को विकास के राह पर आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार प्रगति के राह पर आगे बढ़ रहा है. बड़ी संख्याओं में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सूबे में न केवल जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है अपितु रोजगार सृजन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, रंजीत राय, पिंटू चौधरी, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, मिथिलेश राय, मुखिया सुनील सोरेन, डोमन यादव, वासुदेव साह, पंचानंद राय, रोहित राय, मनोज पासवान, प्रभु यादव, दिलीप सिंह, लालमोहन रावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है