सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए उमड़ रहे भक्त
नगर क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के समीप श्रीश्री 108 श्रीलक्ष्मी मंदिर में सुख-समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है.
सिकंदरा. नगर क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के समीप श्रीश्री 108 श्रीलक्ष्मी मंदिर में सुख-समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला को लेकर आसपास के क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. लक्ष्मी पूजा समिति सिकंदरा के अध्यक्ष उपेंद्र नायक, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, चंदन चौधरी, गुड्डू मिश्रा, लाल गुप्ता, रंजीत वर्णवाल, अजीत नायक, टुनटुन स्वर्णकार, सुरेश चौधरी राजू केसरी, बालेश्वर मालाकार, कृष्ण तांबेकर ने बताया कि इस मंदिर में वर्ष 1951 से मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. मां लक्ष्मी पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बीते बुधवार की संध्या माता के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत आमलोगों के दर्शन-पूजन को लेकर माता लक्ष्मी की मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. शनिवार को शोभा यात्रा के साथ माता की प्रतिमा विसर्जन शिवनाथी पोखर में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है