Loading election data...

भगवान सूर्यदेव के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, लगा मेला

चार दिवसीय छठ पूजनोत्सव को लेकर प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित बाजार और महेश्वरी में भगवान भास्कर के मिट्टी की सुंदर प्रतिमा को स्थापित कर भव्य पूजनोत्सव किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:34 PM

सोनो . चार दिवसीय छठ पूजनोत्सव को लेकर प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित बाजार और महेश्वरी में भगवान भास्कर के मिट्टी की सुंदर प्रतिमा को स्थापित कर भव्य पूजनोत्सव किया जा रहा है. इस मौके पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला इस पूजनोत्सव का खास आकर्षण है. समिति की ओर से इस पूजनोत्सव को लेकर पूर्व से ही बड़ी तैयारी की गयी है. पंडाल तक आने वाली सभी सड़कों को सुंदर ढंग से सजाया गया है. बेहतरीन लाइटिंग के कारण रात में सजावट और भी भव्य लगता है. सूर्य भगवान की सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने और उनकी आराधना कर अपने परिवार के कुशल क्षेम की कामना लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे है. गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं महेश्वरी स्थित छठ घाट के समीप भव्य पंडाल में बनए गए भगवान भास्कर की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना. गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ देने के बाद श्रद्धालुओं ने इस पंडाल में आकर सूर्यदेव की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका. वहीं शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत भक्तगण यहां भी पहुंचकर सूर्यदेव की प्रतिमा की पूजा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version