सिमुलतला. पूरे क्षेत्र में रविवार को बड़े धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी. इस अवसर पर रामनवमी हनुमान अखाड़ा समिति टेलवा बाजार ने भव्य अखाड़ा का आयोजन किया. श्रवण विश्वकर्मा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शोभायात्रा टेलवा दुर्गा मंदिर से गाजे बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ टेलवा बाजार होकर वापस दुर्गा मंदिर पहुंची. इस दौरान सिमुलतला थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार अपने दल बल के साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

