15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा झुमराज मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कार्तिक माह के बाद बलि पूजा करने व प्रसाद खाने के लिए सोमवार को बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े.

सोनो. कार्तिक माह के बाद बलि पूजा करने व प्रसाद खाने के लिए सोमवार को बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. सैकड़ों वाहनों के पड़ाव से जहां सड़क पर बार बार जाम की स्थिति बन रही थी वहीं मंदिर जाने वाली सड़क पर भीड़ के कारण घंटो जाम लगा रहा. स्थानीय सहित पड़ोसी राज्यों के भी भारी संख्या में श्रद्धालु बटिया पहुंचे थे.आलम यह था कि बाबा झुमराज मंदिर के पूरे परिसर में कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं थी. कार्तिक माह के बाद सोमवार को बाबा झुमराज की पहली पूजा होने के कारण यहां काफी भीड़ थी. दरअसल कार्तिक मास प्रारंभ होने के साथ ही बाबा मंदिर झुमराज मंदिर में मन्नतें पूरी होने पर दी जाने वाली बलि पूजा बंद हो जाती है लिहाजा सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे.भीड़ अधिक होने के कारण मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बेतरतीब गाड़ियों के पार्किंग से घंटों जाम की भी स्थिति बनी रही. प्रशासन की ओर से भीड़ के नियंत्रण और वाहनों के सही पड़ाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी. व्यवस्था नदारद रहने से लोगों को बड़ी परेशानी हुई. पेयजल से लेकर शौचालय तक के लिए लोग परेशान रहे. वाहन भी सड़क पर जहां तहां खड़े थे जिससे एनएच पर भी घंटों जाम की स्थिति भी बनी रही., हैरत की बात यह है कि प्रखंड का सर्वाधिक व्यस्त स्थल रहने के बावजूद भी यहां प्रशासनिक उपस्थिति नगण्य थी.

सोनो वासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही जाम की समस्या

बाबा झुमराज मंदिर की भीड़ का असर सोनो में भी देखने को मिला. सोनो में भी जाम की समस्या सिरदर्द साबित हो रही है. यहां आए दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है. खासकर सोमवार , बुधवार व शुक्रवार को यहां भीषण जाम लग जाता है कारण यह है कि उपरोक्त तीनों दिन बटिया स्थित बाबा झुमराज स्थान की पूजा का दिन होता है. बड़ी संख्या में इसी रास्ते से लोग वहां जाया करते हैं. जाम की समस्या के प्रति प्रशासन भी संवेदनशील नहीं दिखता है. सोनो चौक पर जाम की यह समस्या कदम दर कदम दिख जाती है. सोमवार को भी सोनो चौक पर भीषण जाम लगा था. जाम में बड़ी संख्या गाड़ियां फंसी थी. सोमवार सुबह तीन- चार घंटे तक सड़को पर गाड़ियां रेंग रही थी. बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें