15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा झुमराज मंदिर में अब बलि पूजा के दिन अब कतारबद्ध होकर पूजा करेंगे श्रद्धालु

सीओ ने बाबा झुमराज मंदिर के प्रशासनिक कक्ष में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ की बैठक

सोनो. एसडीओ अभय तिवारी के निर्देश पर सीओ सुमित कुमार आशीष ने मंगलवार को बाबा झुमराज मंदिर के प्रशासनिक कक्ष में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. दरअसल बाबा झुमराज मंदिर में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होने वाले बलि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ व उनकी असुविधाओं के साथ चोरी व पॉकेटमारी जैसे घटनाओं की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद एसडीओ ने व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं. बताते चलें कि एसडीओ ही यहां के मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं. इसी के तहत उन्होंने मंगलवार को कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में सीओ, बटिया थानाध्यक्ष, राजस्व पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी के अलावे कमेटी के सचिव व कोषाध्यक्ष समेत अन्य शामिल हुए. बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि बलि पूजा के दिन मंदिर के भीतर भारी भीड़ और अफरा तफरी को रोकने के लिए भक्तों को कतारबद्ध करना होगा. आगे से बलि पूजा के दिन मंदिर में पूजा करने वाले भक्तों में महिलाओं और पुरुष की अलग अलग कतार बनायी जायेगी. सभी श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर ही मंदिर में प्रवेश करेंगे. इससे मंदिर के भीतर विधि व्यवस्था नियंत्रित रहेगी.

ऑपरेटर होंगे नियुक्त, सीसीटीवी कैमराें से सभी गतिविधियों पर रखी जायेगी नजर:

मंदिर व आसपास में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे जो बंद पड़े हैं, उसे अविलंब दुरुस्त किया जायेगा. इसके अलावे मुख्य मार्ग से मंदिर तक आने वाली सड़क से लेकर मंदिर परिसर के अन्य भागों में उच्च क्वालिटी वाले अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे. इन सभी सीसीटीवी कैमराें का नियंत्रण ऑपरेटर रूम से होगा, जहां एक ऑपरेटर नियुक्त होगा. यह ऑपरेटर बलि पूजा वाले दिन कक्ष में पूरी मुस्तैदी से सभी गतिविधि पर नजर रखेगा. इससे चेन कटिंग व पॉकेटमारी जैसी घटनाओं पर अंकुश तो लगेगी ही. इसके साथ ही भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्व और अपराधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. बलि पूजा के दिन विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की जा सकती है.

छोटे व बड़े वाहनों के लिए होगा अलग अलग

पड़ाव:

भीड़ और सड़क किनारे लगे वाहनों से होने वाले जाम से सड़क को मुक्त कराने के लिए वाहन पड़ाव स्थल को लेकर भी चर्चा की गयी. छोटे वाहनों और बड़े वाहनों के अलग अलग पड़ाव के लिए दो जगहों पर पड़ाव स्थल बनाया जाएगा. श्रद्धालुओं को अपने वाहन हर हाल में निर्धारित वाहन पड़ाव स्थल पर ही लगाना होगा. इस व्यवस्था से यातायात भी सुचारू रहेगा और भीड़ भी नियंत्रित रहेगा. इसके साथ ही जाम से मुक्ति मिलेगा. सीओ ने बताया कि भीड़ वाले दिन ऑपरेटर कक्ष से माइकिंग कर आने वाले श्रद्धालुओं को निर्देश दिये जाएंगे. इसके लिए मंदिर परिसर के अलावे सड़क तक लाउड स्पीकर लगाया जाएगा. इन सबके अलावे अब मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बराबर बैठक होगी, जिसमें मंदिर के आय और व्यवस्था पर चर्चा होती रहेगी. सीओ ने बताया कि यहां व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रारंभिक तौर पर यह प्रयास किया जा रहा है. पहले फेज में इतना कार्य के बाद पुनः हमलोग दूसरे फेज में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और भी कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें