12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने की मां महालक्ष्मी की पूजा

ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार देर संध्या मां के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गिद्धौर. प्रखंड स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार देर संध्या धन-वैभव की देवी मां महालक्ष्मी मंदिर का पट खुला. इसके साथ ही मां के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. विद्वान पंडित महेश चरण जी महाराज, पंडित पन्नालाल मिश्र बताते हैं कि गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में सदियों से दुर्गा पूजा के उपरांत आश्विन शुक्ल पूर्णिमा तिथि की संध्या बेला में धन, वैभव, यश की देवी मां महालक्ष्मी की पूजा प्रतिमा स्थापित कर की जाती रही है. परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी विधि-विधान से माता महालक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर का पट खोल दिया गया. उन्होंने बताया कि मान्यता है कि इस मंदिर में स्थापित लक्ष्मी मां की जो भक्त सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं. माता उनकी झोली धन-धान्य से भर देती हैं. शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पिंकू साव सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया जाता है. मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए मीना बाजार, सर्कश, टावर झूला, मां वैष्णो देवी गुफा, ब्रेक डांस समेत अन्य कई तरह का मनोरंजन के साधन को लगाया गया है. मेला आये लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. इसे लेकर समिति के सदस्य तत्परता से लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें