सड़क दुर्घटना में धमना चौकीदार ललन यादव घायल

गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:12 PM

झाझा. झाझा-धमना मुख्य मार्ग पर तेलियाडीह मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में धमना पंचायत के चौकीदार ललन यादव घायल हो गये. इसकी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार, धमना पंचायत मुखिया प्रतीक शर्मा समेत अन्य लोग आनन-फानन में वहां पहुंचे और घायल चौकीदार को रेफरल अस्पताल लाया. उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चेहरे पर अत्यधिक चोट रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए चौकीदार ललन यादव को पटना रेफर कर दिया गया है.

अनियंत्रित डाक पार्सल वाहन पेड़ से टकराया, चालक घायल: बरहट.

जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शशि आइटीआइ के समीप सोमवार की देर रात एक डार्क पार्सल वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराया. इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आयी है. चालक की पहचान लखीसराय जिले के गोलिओर गांव निवासी कन्हैया सिंह पिता गोपाल सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि डाक पार्सल को लेकर चालक लखीसराय से गोड्डा जा रहा था. इसी दौरान जब वह मलयपुर से गुजर रहा था, उसका नियंत्रण वाहन से हट गया तथा वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल ने घायल चालक को केबिन से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version