धनतेरस आज, धनवर्षा की उम्मीद
धनतेरस पर सभी लोग कुछ न कुछ सामान की खरीदारी करते हैं. इसलिए मंगलवार को धन की वर्षा होने की पूरी उम्मीद है.
जमुई. धनतेरस को लेकर सभी लोगों ने अपने-अपने ढ़ंग से तैयारी की है. शहर की दुकानों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है. सभी दुकानों में विशेष लाइट लगाये गये हैं कृत्रिम फूलों से दुकान सजे हैं. इस मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास किये गये हैं. धनतेरस पर सभी लोग कुछ न कुछ सामान की खरीदारी करते हैं. इसलिए मंगलवार को धन की वर्षा होने की पूरी उम्मीद है. बर्तन की दुकानों को भी बेहतर ढंग से सजाया गया है. किचन सेट से लेकर पीतल, तांबा, कांसा के बने बर्तन भी अलग-अलग जगहों पर रखे गये हैं. स्टील के बर्तनों पर कीमत अंकित किये गये हैं. दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर पूरी तैयारी की है.
झाडू से लेकर वाहनों तक की होगी बिक्री
धनतेरस के मौके पर सभी के घरों में झाडू खरीद कर लाने की परंपरा है. इसके अलावा बर्तन, आभूषण की खरीदारी काफी शुभदायक माना जाता है. बाजार में आभूषण की डिजाइन भी शीशे के आलमीरे में सजाये गये हैं. अलमारी के भीतर चांदी के सिक्के भी ग्राहकों को लुभायेगा. शहर के महाराजगंज के अलावा मुख्य बाजार की दुकानें मंगलवार को पूरी तरह गुलजार दिखेंगी. दुकानदारों ने पूर्व की भांति अपने-अपने दुकानों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है. दुकानों के आगे भी बर्तन सजाये जा रहे हैं. दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि धनतेरस को लेकर पहले से ही तैयारी की गयी है. अब ग्राहकों के आने का इंतजार है.
घरों की साफ-सफाई का कार्य हुआ पूरा
धनतेरस को लेकर घरों का रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य पूरा हो चुका है. पूरे दिन लोग अपने-अपने घरों में पुराने कपड़े की सफाई कर रहे थे. सभी के घरों के छतों पर कपड़े सुखने के लिए रखे गये थे. धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के मौके पर लोग यम का दीया निकालते हैं. देर रात यम का दीया निकाला जायेगा. लोगों ने बताया कि जब सब लोग खाना खाकर अपने कमरे में चले जाते हैं तो घर की बुजुर्ग महिलाएं घर के बाहर यम का दीया निकालती है.बाजार में रात भर होगी पुलिस चौकसी
धनतेरस के मौके पर शहर की दुकानें देर रात खुली रहती है. बाजार में देर रात तक लोगों की भीड़़ रहती है. महिलाएं भी आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए देर रात तक बाजार में आती-जाती हैं. धनतेरस के मौके पर लोगों की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये है. उन्होंने कहा कि पूरी रात बाजार में पुलिस चौकसी जारी रहेगी. दुकानदारों को सीसीटीवी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.रंग-बिरंगी लाइटों से पटा बाजार
दीपावली की तैयारी में शहर का बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से पट चुका है. खरीदारी के लिए बाजार में लोग उमड़ने लगे हैं. घर को आकर्षक विद्युत सज्जा के लिए नई लाइटें मंगायी गयी है. बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून किरायेदार, छोटा भीम, ट्रंप एंड जैरी के पुतलों से सजी लाइट, सीएफएल बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 150 से 1500 रुपये तक है.रंगोली के सामान की बिक्री परवान पर
दीपावली में हर घर जगमग करता है सभी अपने घरों को बेहतरीन ढंग से सजाते हैं. घरों को आकर्षक तोरण, लटकन, कैंडल, झूमर, रंगोली आदि से सजाया जाता है. बाजार में एक से बढ़कर उत्पाद इस वर्ष भी उतारा गया है. जमुई के बाजार में मनिहारी दुकानों में विभिन्न सजाने वाले सामग्री की बिक्री जोरों पर है. राजस्थानी जरी, मोती, क्रिस्टल समेत अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. इन चीजों से बने तोरण की कीमतें 100 से 2000 रुपये तक उपलब्ध है. आर्टिफिशियल माला 20 से 80 रुपये तक, रंगोली 20 से 80 रुपये, बंदरबार 100 से 700 रुपये, गणेश-लक्ष्मी की छोटी लटकन, घंटी 50 से 200 रुपये तक में उपलब्ध है.धनतेरस के दिन खरीदारी का समय
– अभिजीत मुहूर्त में खरीदारी- 1136 से 12 13 तक
– कुंभ लग्न में खरीदारी- 200 बजे से 3 31 तक– वृष लग्न में खरीदारी व लक्ष्मी पूजन- शाम 636 से रात 832 तक
राशि के अनुसार खरीदारी करने से होगी सौभाग्य में वृद्धि
– मेष राशि-तांबा, सोना, मूंगा, लाल वस्तु और लाल गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा
– वृष राशि- चांदी, मोती, ओपल और क्रीम कलर की लक्ष्मी गणेश प्रतिमा– मिथुन राशि- सोना, चांदी, पीतल, पन्ना, हरे रंग की गणेश प्रतिमा
– कर्क राशि- चांदी, मोती, उजला या लाल गणेश प्रतिमा– सिंह राशि- सोना, माणिक, पीतल, लाल गणेश प्रतिमा और लाल वस्तु
– कन्या राशि- सोना, चांदी, पीतल, पन्ना हरे रंग की गणेश प्रतिमा– तुला राशि- चांदी, ओपल, क्रीम कलर की गणेश प्रतिमा
– वृश्चिक राशि- तांबा, सोना, मूंगा, लाल गणेश प्रतिमा– धनु राशि- सोना, पीतल, पुखराज, पीला वस्तु या पीली गणेश प्रतिमा
– मकर राशि- चांदी, स्टील, नीलम, नीले रंग की गणेश प्रतिमा– कुंभ राशि- चांदी, स्टील, नीलम, नीले रंग की गणेश प्रतिमा
– मीन राशि- सोना, पीतल, पुखराज, पीला वस्तु और पीला गणेशडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है