Loading election data...

डुमरकोला में डायरिया का प्रकोप, डेढ़ दर्जन पीड़ित

प्रखंड क्षेत्र की अमारी पंचायत के डूमरकोला गांव स्थित उत्तर महादलित टोला डायरिया के प्रकोप में है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:53 PM

खैरा. प्रखंड क्षेत्र की अमारी पंचायत के डूमरकोला गांव स्थित उत्तर महादलित टोला डायरिया के प्रकोप में है. पिछले तीन दिनों में गांव में डेढ़ दर्जन से भी अधिक लोग डायरिया की चपेट में आये हैं. जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. बताते चलें कि गांव में अब तक 19 लोगों में डायरिया के लक्षण चिह्नित किये गये हैं. सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद ग्रामीण चिकित्सक से उनका इलाज करवाया गया. वहीं कई लोगों की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग निजी क्लिनिकों में भी भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन दिन पूर्व डायरिया का पहला मामला सामने आया था. जब गांव के कुछ बच्चों में अचानक उल्टी और दस्त की परेशानी शुरू हो गयी. इसके बाद धीरे-धीरे यह सिलसिला बढ़ता चला गया तथा तब तक डेढ़ दर्जन से भी अधिक लोगों में यह लक्षण दिखाई दे चुके हैं. ग्रामीणों ने गांव में मेडिकल कैंप लगाने तथा उचित इलाज की मांग की है.

कुएं का गंदापानी पी रहे हैं गांव के लोग

गौरतलब है कि अमारी पंचायत के डुमरकोला गांव स्थित वार्ड संख्या 13 महादलित उत्तर टोला में बदहाल कुएं का गंदा पानी पीने के कारण डायरिया का प्रकोप सामने आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के लोग गंदे कुएं का पानी पीते हैं. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई. हालांकि ग्रामीण चिकित्सक की सलाह के बाद अब ग्रामीणों ने उबालकर पानी पीना शुरू कर दिया है. परंतु लगातार डायरिया के नए लक्षण सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी डायरिया के तीन मरीजों की हालत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वहीं ज्यादातर मरीजों का इलाज ग्रामीण चिकित्सक ने ही किया है. बताते चलें कि इससे पहले प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई महादलित टोला में भी डायरिया का प्रकोप सामने आया था तथा 60 से भी अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गये थे. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं अब डुमरकोला महादलित टोला में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

डायरिया की चपेट में आये हैं ये लोग

रिंकी कुमारी, टूना मांझी, रंगीला कुमार, छिलू मांझी, कारू कुमार, सूरज मांझी, मौसम कुमारी, नुनेश्वर मांझी, वर्षा कुमारी, नुनेश्वर मांझी, सुमन कुमारी, गोविंद मांझी, दिलबहार कुमार, जितेंद्र मांझी, सुलेंद्र कुमार, मनोहर मांझी, मोहित कुमार, रामप्रवेश मांझी, ज्योति कुमारी, रामप्रवेश मांझी, सरिता कुमारी, राहुल मांझी, नूनिया देवी, प्रभु मांझी, पवन कुमार, धीरज मांझी, पंकज कुमार, रामू कुमार, तुलसी मांझी, शंकर कुमार, गिरजा मांझी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version