लगातार बढ़ रहे डायरिया के मरीज
दर्जनभर लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
झाझा. लगातार डायरिया अपना पांव ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पसार रहा है. प्रखंड के क्षेत्र के सरिया गांव में कई लोग पूर्व में ही डायरिया से पीड़ित हैं. अब डायरिया बलियो समेत अन्य गांवों में भी फैल चुका है. दर्जनभर से भी अधिक मरीजों को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शनिवार को अस्पताल में विशनपुर गांव से प्रकाश कुमार, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, अजित कुमार, बलियो गांव से राकेश कुमार, सरिया गांव से सुरेंद्र मुर्मू, शिवरवि कुमार, अजित मुर्मू, माला कुमारी, सीता कुमारी को चिह्नित कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. दिन प्रतिदिन क्षेत्र में डायरिया की चपेट में आने से बढ़ रही मरीजों की संख्या देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कदम भी उठाये जा रहे हैं. अस्पताल के प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि जिस-जिस क्षेत्र में डायरिया की चपेट में मरीज आ रहे हैं. उस क्षेत्र में कैंप भी लगाया जा रहा है और लोगों को इलाज भी करवाया जा रहा है. बलियो में शनिवार को डायरिया पीड़ित एक व्यक्ति की पहचान होने के बाद बलियो गांव में भी अन्य लोगों के बीच बीमारी फैलने का खतरा ग्रामीणों को सताने लगा है. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लगातार हमलोग पूरे क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जहां कहीं से भी सूचना मिलती है तो स्वास्थ्य विभाग के लोग वहां जाकर समुचित जांच कर इलाज कर रहे हैं. प्रयास हो रहा है कि बीमारी न फैले और इसका बचाव भी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है