सोनो. प्रखंड अंतर्गत गंदर पंचायत के हरनीटांड गांव में डायरिया फैल गया है. दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गये हैं. मरीजों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास ने बताया कि गांव में डायरिया फैला है और एक दर्जन से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में हैं. मरीजों की संख्या एक दर्जन से अधिक है. बताया जा रहा है कि शनिवार को हरनीटांड के गुड्डू यादव की पत्नी रिंकू देवी की मौत डायरिया से हुई है. गांव की मीना देवी, नुनेश्वर यादव, अंशु कुमारी, कविता देवी, गुणमा देवी, प्रकाश यादव, लालधर यादव, कांति देवी, मनोज राय, प्रकाश राय,लालधर राय,ललन राय, सुनीता देवी समेत कई लोगों में डायरिया के लक्षण हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर ग्रामीणों में आक्रोश भी है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. नजदीक के घरों के मरीज को देखकर वापस लौट जाती है. उनका कहना है कि काली पहाड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित है, पर यहां इलाज नहीं हो पाता है. रविवार को डायरिया से पीड़ित कई मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी. ग्रामीण जब उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां न तो चिकित्सक थे और ना ही कोई कंपाउंडर थे. थक हार कर उन लोगों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की और उप स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी कर दी. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार ने बताया कि हरनीटांड़ में डायरिया फैलने की जानकारी मिली है. स्थिति नियंत्रण में है. प्रभावित गांव में मेडिकल टीम भेज कर मरीजों का इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है