पैरगाहा पंचायत के सरिया गांव में फैला डायरिया

रेफरल अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी पहुंचे गांव, कर रहे इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:52 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के पैरगाहा पंचायत के सरिया गांव में डायरिया की चपेट में आकर कई लोग बीमार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ नौशाद अहमद स्वास्थ्य कर्मी के साथ गांव पहुंचे व पीड़ित लोगों का इलाज शुरू किया. गंभीर रूप से बीमार संगीता देवी, गीता कुमारी, गीता मुर्मू, फुलमनी कुमारी, फलिया देवी, ठेमका मुर्मु, मंजिका कुमारी, गौरी देवी को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ठेमका मुर्मू व गौरी देवी की स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज सरिया गांव में हो रहा है जबकि पांच लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल झाझा में हो रहा है. दो की स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव वालों को खानपान व साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है. सभी की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि जो भी लोग डायरिया से पीड़ित हैं, कहीं बाहर गये हुए थे. वहां से लौटने पर यह स्थिति हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version